नई दिल्ली, 2 मार्च (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट शनिवार को जारी कर दी गई। पहली लिस्ट में 195 भाजपा उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। इस लिस्ट में 28 महिला, 47 युवा, 34 केंद्रीय मंत्री और राज्य मंत्री के अलावा दो पूर्व मुख्यमंत्री को शामिल किया गया है।
इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश के भी 51 सीटों के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है, जिसमें गौतम बुद्ध नगर की सीट पर भी कैंडिडेट का ऐलान हो गया। एक बार फिर पार्टी ने डॉ. महेश शर्मा पर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया है। महेश शर्मा दो बार के सांसद रहे हैं।
गौतमबुद्ध नगर में बहुत सारे कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार हो सकता है कि महेश शर्मा का टिकट कट जाए, लेकिन बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में गौतम बुद्ध नगर के नाम का ऐलान कर यह साफ तौर पर मैसेज दे दिया है कि भाजपा के उम्मीदवार डॉक्टर महेश शर्मा ही हैं।
इसके साथ-साथ कई और सीटें हैं, जिन पर नामों की घोषणा की जानी है, जिनमें गाजियाबाद की सीट भी शामिल है। इसके साथ-साथ भाजपा ने बुलंदशहर से भोला शर्मा के नाम पर फिर से मुहर लगाते हुए सभी चर्चाओं को बंद कर दिया है।
–आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम