ग्रेटर नोएडा, 22 मार्च (आईएएनएस)। गौतमबुद्ध नगर में लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में पुलिस आयुक्त और जिला निर्वाचन अधिकारी ने संयुक्त रूप से मिहिर भोज डिग्री कॉलेज के साथ कई अन्य बूथों का दौरा किया और उनकी समीक्षा भी की।
दोनों ही अधिकारियों ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और बूथों पर मानकों के अनुरूप मूलभूत सुविधाओं को रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान के दिन बूथों पर सभी सुविधाएं व कानून व्यवस्था मानकों के अनुरूप बनाए रखने के लिए पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह और जिला निर्वाचन अधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से मतदान के लिए बनाये गये बूथों का औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पूर्व में बनाए गए बूथों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। पुलिस आयुक्त एवं जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि बूथों पर आने-जाने वाले रास्ते जहां पर खराब हैं, उसे ठीक कर लें एवं जनपद में जितने बूथ बनाए गए हैं, वहां पर आने-जाने वाले रास्ते एवं बूथों के अंदर प्रकाश आदि की व्यवस्था पूर्व में ही सुनिश्चित करा लें।
उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित की गयी सभी सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जिन मतदान कार्मिकों की ड्यूटी मतदान केन्द्रों व बूथों पर लगाई जाएगी उनके लिए भी बिजली, पानी आदि की समस्त सुविधाएं मुहैया कराई जाए।
उन्होंने मतदान केन्द्रों व बूथों पर साइन बोर्ड, रैंप, बैरिकेडिंग आदि की व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिये, ताकि आने वाले वोटरों को कोई समस्या ना हो। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने निरीक्षण के दौरान मतदेय स्थलों से संबंधित थानाध्यक्ष एवं चौकी इचांर्ज को निर्देश दिए कि मतदान से पूर्व अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बूथों के आसपास सभी कानून व्यवस्थाएं मानकों के अनुरूप बनाई रखी जाए ताकि मतदान के दौरान मतदान कार्मिकों एवं वोटरों को अपने बूथों पर आने में किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।
–आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम