पौड़ी, 19 मार्च (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मास्टर ट्रेनर्स को जरूरी जानकारियां दी जा रही है। इसी बीच कार्यशाला से चार मास्टर ट्रेनर्स के नदारद होने का मामला सामने आया है। उन पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
सोमवार को लोकसभा चुनाव में तैनात मास्टर ट्रेनर्स की कार्यशाली उत्तराखंड के पौड़ी में आयोजित किया गया था। इसमें मॉक पोल, वास्तविक मतदान, मतदाता की पहचान, पहचान के अभिलेखों की विस्तार से जानकारी दी गई।
इस कार्यशाला में लोक निर्माण विभाग के एई अनुज कुमार, लोक निर्माण विभाग बैजरों के जेई संजीव कुमार, लोक निर्माण विभाग लैंसडाउन जेई गजेंद्र सिंह व जीआईसी पंचुरी के प्रवक्ता प्यारेलाल बडोला अनुपस्थित रहे। अब उनके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्रवाई के साथ एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।
–आईएएनएस
स्मिता/एसएचके