नई दिल्ली, 21 मार्च (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी। पार्टी ने अपनी तीसरी लिस्ट में दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु से 9 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं।
भाजपा ने तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई को कोयंबटूर और केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन को नीलगिरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है।
अन्य उम्मीदवारों की बात करें तो पार्टी ने चेन्नई दक्षिण से तमिलिसाई सौंदर्यराजन, कन्याकुमारी से पी. राधाकृष्णन, चेन्नई सेंट्रल से वीपी सेल्वम, वेल्लोर से एसी शनमुगम, कृष्णागिरी से सी. नरसिम्हन, पेरम्बलूर से टीआर परिवेन्द्रा और तिरुनेलवेली से एन. नागेन्द्रन को चुनावी मैदान में उतारा है।
भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 195 और दूसरी लिस्ट में 72 लोकसभा उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे। गुरुवार को पार्टी ने तीसरी लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। पार्टी कुल मिलाकर अब तक अपने 276 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है। हालांकि, इनमें से दो उम्मीदवारों ने बाद में चुनाव लड़ने में अपनी असमर्थता जता दी थी।
–आईएएनएस
एसटीपीपी/एबीएम