गाजियाबाद/नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा आज अपने लोक सभा विस्तारकों के साथ एक बड़ी और अहम बैठक कर रही है। राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मोहन नगर में भाजपा उत्तर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राज्यों के लोक सभा विस्तारकों के साथ एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रही है।
बताया जा रहा है कि लोक सभा विस्तारकों के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ सहित कई अन्य विभिन्न राज्यों के लोक सभा विस्तारक शामिल हो रहे हैं।
पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष और राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल के साथ-साथ अन्य कई दिग्गज नेता इन विस्तारकों को अगले वर्ष होने वाले लोक सभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों को विजयी बनाने के टिप्स देंगे।
राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हो रहे विधान सभा चुनाव के मद्देनजर इन तीनों राज्यों के लोक सभा विस्तारकों को आज की बैठक में नहीं बुलाया गया है।
आपको बता दें कि भाजपा के विस्तारक पार्टी के ऐसे कार्यकर्ता होते हैं, जिन्होंने लंबे समय तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ या फिर इससे जुड़े किसी संगठन के साथ स्वयंसेवक एवं पूर्णकालिक कार्यकर्ता के तौर पर काम किया हो और वर्तमान में भाजपा के साथ जुड़े हों।
यह माना जाता है कि संघ के बैकग्राउंड और पूर्णकालिक कार्यकर्ता होने के कारण यह वास्तविक जमीनी हालात का फीडबैक संगठन तक पहुंचा सकते हैं।
दरअसल,भाजपा ने पहले यह तय किया था कि वह अपने लिहाज से कमजोर माने जाने वाली देश की 160 लोक सभा सीटों पर चुनाव की घोषणा से पहले ही विस्तारकों की तैनाती कर देगी। बाद में इसकी संख्या में इजाफा होता चला गया और अब भाजपा ने देश की सभी 543 लोक सभा सीटों पर विस्तारकों की तैनाती कर दी है। इसके लिए पार्टी आलाकमान ने राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल के नेतृत्व में 10 नेताओं की एक समिति का भी गठन किया है।
पार्टी के इन 10 नेताओं को अलग-अलग राज्यों में विस्तारकों का चयन कर उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था और फिर इसके बाद उन्हें अलग-अलग लोक सभा क्षेत्रों में पार्टी उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए तैनात करने की जिम्मेदारी सौंपी थी।
–आईएएनएस
एसटीपी/एसकेपी