नई दिल्ली, 9 अगस्त (आईएएनएस)। लोक सभा में बुधवार को महात्मा गांधी द्वारा आजादी के आंदोलन के दौरान शुरू किए गए भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए जापान के हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि भी दी गई।
बुधवार को सुबह 11 बजे लोक सभा की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में सबसे पहले महात्मा गांधी द्वारा 9 अगस्त, 1942 को शुरू किए गए भारत छोड़ो आंदोलन को याद करते हुए आजादी की लड़ाई के इस महत्वपूर्ण आंदोलन की वर्षगांठ पर महात्मा गांधी द्वारा दिए गए ‘करो या मरो’ और अंग्रेजों भारत छोड़ो नारे को याद करते हुए आजादी के आंदोलन के स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया गया।
इसके साथ ही द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापान के हिरोशिमा और नागासाकी पर हुए परमाणु हमले के पीड़ितों को भी लोक सभा में श्रद्धांजलि दी गई।
–आईएएनएस
एसटीपी/एसकेपी