नई दिल्ली, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ पर तृणमूल कांग्रेस महासचिव अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।
तृणमूल कांग्रेस महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा, “मैं देश की जनता से कहना चाहता हूं कि इस साल जब लोकसभा चुनाव हुए तो बंगाल में सात चरणों में मतदान संपन्न हुआ। इतना ही नहीं, 2021 के विधानसभा चुनाव आठ चरणों में संपन्न हुए। ऐसा ही नजारा झारखंड में भी देखने को मिला। छोटा राज्य होने के बावजूद वहां दो चरणों में चुनाव कराए गए। मैं उनसे यही पूछना चाहता हूं कि जब वे छोटे राज्य में कई चरणों में चुनाव संपन्न करा रहे हैं तो देश में एक साथ चुनाव कैसे कराएंगे।”
उन्होंने कहा कि यह जनता का अधिकार छीनने वाली बात है, क्योंकि जनता को पांच साल में तीन, चार या पांच बार वोट देने का जो अधिकार है, वह भाजपा या कांग्रेस या फिर तृणमूल ने नहीं दिया है, बल्कि देश के संविधान ने दिया है।
अभिषेक बनर्जी ने कहा, ” ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ लोगों का अधिकार छीनने वाला है। वे संविधान बदलने की बात कर रहे हैं। वे खुद को जनता का सेवक बताते हैं, लेकिन वह कैसे सेवक हैं? अगर यही सरकार पेट्रोल की कीमत 300 रुपये कर दे या आपको देश से निकाल दे, तो आपको सबक सिखाने का मौका नहीं मिलेगा। भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार लोगों से ताकत छीनना चाहती है, लेकिन जब तक हम लोग विपक्ष में हैं, इस विधेयक को पास नहीं होने देंगे।”
तृणमूल कांग्रेस महासचिव ने ममता बनर्जी को ‘इंडिया’ ब्लॉक का संयोजक बनाए जाने के सवाल पर अभिषेक बनर्जी ने कहा कि इस मुद्दे पर सभी नेता बैठेंगे और मिलकर चर्चा करेंगे। मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा कि वह सात बार सांसद रह चुकीं हैं और बंगाल की लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री चुनी गई हैं। इसके अलावा वह चार बार केंद्रीय मंत्री भी रही हैं। मेरा मानना है कि वह सबसे अनुभवी नेता हैं। मुझे लगता है विस्तार से बात होनी चाहिए और यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है।
–आईएएनएस
एफएम/एकेजे