वडोदरा, 9 जनवरी (आईएएनएस)। गुजरात की वडोदरा पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अंतरराज्यीय चोर गैंग का पर्दाफाश किया है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने गैंग के 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
गैंग के सदस्य तमिलनाडु के रहने वाले बताए जा रहे हैं। यह गैंग कारों से चोरी करने में माहिर था और इसके सदस्य गुलेल के जरिए कारों की खिड़की तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।
वडोदरा पुलिस की जॉइंट सीपी लीना पाटिल ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच ने इस गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार करने के बाद चोरी की 20 घटनाओं का खुलासा किया है। इस दौरान पुलिस ने 10 लाख रुपये का माल भी बरामद किया है, जिसमें लैपटॉप, आईफोन, टैबलेट और नकदी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि यह अंतरराज्यीय चोर गैंग गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, शिरडी, पुणे, नासिक जैसे विभिन्न राज्यों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। इस गिरोह का मुख्य सरगना जगन बाला सुब्रमण्यम सेवर है, सेवर ही गैंग का मास्टरमाइंड है।
उन्होंने बताया कि गिरोह के सदस्य पेशेवर तरीके से चोरी करते थे। पुलिस ने इन सभी आरोपियों को वडोदरा के अजवा रोड से गिरफ्तार किया। इन आरोपियों का घर तमिलनाडु के रामजीनगर गांव में है।
लीना पाटिल ने आगे कहा कि वडोदरा क्राइम ब्रांच ने गोपनीय सूचना के आधार पर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। इसके बाद पुलिस ने गैंग के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस इस गिरोह के नेटवर्क की और जांच कर रही है, ताकि इसके और सदस्य पकड़े जा सकें।
–आईएएनएस
पीएसके/सीबीटी