बीजिंग, 20 फरवरी (आईएएनएस)। चीन में जंगली जानवर के संरक्षण का कार्य जोरों पर है। देश के कई संरक्षण क्षेत्रों में प्रमुख प्रजातियों की सांख्यिकी और जांच का काम हो रहा है। उत्तर-पूर्वी चीन के चीलिन प्रांत के पूर्वोत्तर बाघ और तेंदुआ राष्ट्रीय उद्यान में इधर उधर सिका हिरण और छोटी हिरन देखने को मिलते हैं। संरक्षण कर्मियों की गश्ती के अलावा, जंगल में छिपे 20 हजार से अधिक इंफ्रारेड कैमरे संरक्षण क्षेत्र के पर्यावरण की वास्तविक समय में निगरानी करते हैं। अब उद्यान में जंगली साइबेरियन बाघ और अमूर तेंदुआ की संख्या क्रमश: 50 और 60 से अधिक तक बढ़ गई है।
पिछले साल चीन के हूपेई प्रांत के शननोंगच्या वन क्षेत्र में कर्मचारियों ने 450 इंफ्रारेड कैमरों के डेटा इकट्ठा किए और 30 से अधिक स्थलों में स्छ्वान सुनहरा बंदर, कस्तूरी हिरन और सिका हिरण का पता लगाया।
पांडा का संरक्षण करने के लिए स्छ्वान प्रांत के छंगतू शहर ने नई योजना बनाई है तथा आने वाले समय में पांडा से जुड़े अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी सहयोग मजबूत किया जाएगा और पर्यटन उद्योग को बढ़ाया जाएगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एएनएम