नई दिल्ली, 20 फरवरी (आईएएनएस)। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में ‘एक देश, एक चुनाव’ को लेकर गठित उच्चस्तरीय कमेटी से मुलाकात कर पार्टी का पक्ष रखा।
मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा ने कमेटी के सामने पार्टी का पक्ष रखते हुए ‘एक देश, एक चुनाव’ की वकालत की है। भाजपा ने उच्चस्तरीय कमेटी से सिफारिश की है कि सभी चुनाव के लिए एक ही वोटर लिस्ट होना चाहिए, एक ही फोटो पहचान पत्र होना चाहिए, जो सभी चुनावों में वैध हो।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने आम सहमति से जनप्रतिनिधित्व कानून में बदलाव लाकर लोकसभा, विधानसभा और पंचायतों के चुनाव एक साथ कराए जाने की सिफारिश की है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर यह तत्काल संभव नहीं है तो फिलहाल अभी लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ कराए जाएं और बाद में पंचायत की सोचें, लेकिन इस हालत में सभी पंचायतों का चुनाव एक साथ ही होना चाहिए। लेकिन, दीर्घकाल में इन सभी चुनावों को एक साथ ही कराया जाना चाहिए।
नड्डा ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर लोकसभा, राज्य स्तर पर विधानसभा और स्थानीय स्तर पर पंचायत या नगर निकायों के अलग-अलग समय पर चुनाव होने के कारण चुनाव आचार संहिता प्रदेश में लगी रहती है, जिससे प्रशासन और गुड गवर्नेन्स पर असर पड़ता है और काम की गति को भी ब्रेक लग जाता है। यह आर्थिक दृष्टि से खर्चीला होता है और भ्रष्टाचार का भी कारण बनता है। सुरक्षा बलों और प्रशासन को भी चुनावी ड्यूटी में बार-बार लगाना पड़ता है इसलिए भाजपा ‘एक देश, एक चुनाव’ का पूर्ण समर्थन करती है।
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और भाजपा नेता ओम पाठक भी जेपी नड्डा के नेतृत्व में उच्चस्तरीय कमेटी से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे।
–आईएएनएस
एसटीपी/एबीएम