सतना, देशबन्धु. उचेहरा जनपद क्षेत्र के अटरा गांव में भाजपा नेता जीतेन्द्र उर्मलिया जित्तू के चक्की घर में एक बड़ा अजगर सांप घुस गया. गनीमत रही कि अजगर ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और घर वालों की नजर अजगर पर पड़ गई. उर्मलिया ने वन विभाग को तुरंत इसकी सूचना दी.
खबर मिलते ही उचेहरा वन परिक्षेत्र के ब्रजमोहन रावत परिक्षेत्र सहायक उचेहरा, दीपक सिंह बीटगार्ड डुडहा, महेश प्रजापति बीट गार्ड खोखर्रा, उत्तमचंद नागर प्रबंधक तेंदूपत्ता, रविकरण जायसवाल श्रमिक पहुंचे और अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू करना शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकडऩे में वन विभाग को सफलता मिली. वन विभाग की टीम ने पोड़ी के जंगल में अजगर को सुरक्षित छोड़ दिया है.