नई दिल्ली, 9 जनवरी (आईएएनएस)। निर्देशक प्रशांत वर्मा ने बताया कि किस चीज ने उन्हें सुपरहीरो फिल्म ‘हनुमान’ बनाने के लिए प्रेरित किया और बताया कि कैसे उनके सभी कार्यों में ‘भारतीय इतिहास’ का प्रभाव है।
प्रशांत मुख्य अभिनेता तेजा सज्जा के साथ फिल्म का प्रचार करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में हैं।
मीडिया से बात करते हुए निर्देशक ने कहा, ‘मुझे स्कूल में एक विषय के रूप में इतिहास पढ़ाया गया था, और मैं उन कहानियों और उन पात्रों के बारे में बहुत भावुक था।’
प्रशांत ने कहा, “हर समय की तरह वे पात्र मेरे आसपास होते थे। यह पीढ़ी उन पात्रों से बहुत सारी गुणवत्ता अपना सकती है। वे वर्तमान पीढ़ी के लिए बहुत प्रेरक, प्रेरणादायक हैं।”
प्रशांत को ‘अवे’, ‘कल्कि’ और ‘ज़ॉम्बी रेड्डी’ जैसे प्रोजेक्ट्स के लिए जाना जाता है।
उन्होंने आगे कहा, “मैंने एक जॉम्बी फिल्म, एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर, एक खोजी फिल्म की है, इसमें हमारे इतिहास का संदर्भ है। मेरे सभी कार्यों में हमारे भारतीय इतिहास का प्रभाव है।”
‘हनुमान’ के बारे में आगे बोलते हुए, प्रशांत ने कहा: “जब तेजा (ज़ोंबी रेड्डी) के साथ मेरी पिछली फिल्म हिट हो गई, तो मैंने सोचा कि अब मेरे पास उन कहानियों को बनाने के लिए अच्छा बाजार है, जो मैं बताना चाहता हूं, जिन कहानियों से मैं बहुत रोमांचित हूं।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं इतना मैच्योर या बड़ा निर्देशक नहीं हूं कि इतिहास पर फिल्में बना सकूं। इसलिए मैंने सोचा कि मुझे एक सुपरहीरो फिल्म करने से शुरुआत करनी चाहिए, जहां एक सामान्य लड़के को भगवान हनुमान की शक्तियां मिलती हैं और वहां से वह शायद उन बड़ी कहानियों को निर्देशित करने के लिए सक्षम हो जाएंगे।”
प्राइमशो एंटरटेनमेंट के तहत निरंजन रेड्डी कंडागाटला द्वारा निर्मित इस फिल्म में अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथकुमार, राज दीपक शेट्टी और विनय राय भी हैं।
यह 12 जनवरी को रिलीज होने वाली है।
–आईएएनएस
पीके/एबीएम