बीजिंग, 7 जून (आईएएनएस)। 6 जून को चाइना मीडिया ग्रुप(सीएमजी) और क्वांगशी च्वांग स्वायत्त प्रदेश ने संयुक्त रूप से वर्ष 2023 आसियान साझेदार मीडिया सहयोग मंच चीन के क्वांगशी की राजधानी नाननिंग में आयोजित किया गया।
मंच में थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री विस्सानू क्रिया-नगम और कंबोडिया के प्रेस मंत्री खिउ कान्हारिथ ने वीडियो के माध्यम से भाषण दिया। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के प्रचार-प्रसार मंत्रालय के उप मंत्री, सीएमजी के महानिदेशक शन हाईश्योंग और क्वांगशी च्वांग स्वायत्त प्रदेश में स्थित सीपीसी कमेटी के सचिव ल्यू निंग ने मंच में उपस्थित होकर भाषण दिया। चीन और आसियान देशों के 200 से अधिक मीडियाकर्मियों, अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों और विशेषज्ञों व विद्वानों ने ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से इस मंच में भाग लिया। उन्होंने नवाचार, सहयोग और भविष्य की थीम पर गहन रूप से विचार-विमर्श किया, और ज्यादा से ज्यादा घनिष्ठ चीन-आसियान साझे भाग्य वाले समुदाय के निर्माण के लिये बुद्धि और शक्ति प्रदान की।
शन हाईश्योंग ने भाषण में कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने चीन और आसियान के बीच सहयोग का उच्च मूल्यांकन किया। चीन आसियान देशों के साथ शांतिपूर्ण, स्थिर, समृद्ध, सुन्दर और मैत्रीपूर्ण परिवारों का निर्माण करने की प्रतीक्षा में है। सुन्दर रोड मैप को वास्तविकता में बदलना मीडिया की कोशिश से अलग नहीं हो सकता। हाल ही में सीएमजी और आसियान देशों की मीडिया के बीच आदान-प्रदान दिन-ब-दिन घनिष्ठ हो रहा है। अभी तक सीएमजी ने लाओस, कंबोडिया, थाईलैंड, म्यांमार, इंडोनेशिया और मलेशिया सहित 6 देशों की मुख्य मीडिया के साथ 10 टीवी कार्यक्रमों का सह-निर्माण किया है, और वैश्विक दर्शकों के लिए एक वास्तविक, त्रि-आयामी और व्यापक चीन और आसियान प्रस्तुत किया।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एएनएम
बीजिंग, 7 जून (आईएएनएस)। 6 जून को चाइना मीडिया ग्रुप(सीएमजी) और क्वांगशी च्वांग स्वायत्त प्रदेश ने संयुक्त रूप से वर्ष 2023 आसियान साझेदार मीडिया सहयोग मंच चीन के क्वांगशी की राजधानी नाननिंग में आयोजित किया गया।
मंच में थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री विस्सानू क्रिया-नगम और कंबोडिया के प्रेस मंत्री खिउ कान्हारिथ ने वीडियो के माध्यम से भाषण दिया। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के प्रचार-प्रसार मंत्रालय के उप मंत्री, सीएमजी के महानिदेशक शन हाईश्योंग और क्वांगशी च्वांग स्वायत्त प्रदेश में स्थित सीपीसी कमेटी के सचिव ल्यू निंग ने मंच में उपस्थित होकर भाषण दिया। चीन और आसियान देशों के 200 से अधिक मीडियाकर्मियों, अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों और विशेषज्ञों व विद्वानों ने ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से इस मंच में भाग लिया। उन्होंने नवाचार, सहयोग और भविष्य की थीम पर गहन रूप से विचार-विमर्श किया, और ज्यादा से ज्यादा घनिष्ठ चीन-आसियान साझे भाग्य वाले समुदाय के निर्माण के लिये बुद्धि और शक्ति प्रदान की।
शन हाईश्योंग ने भाषण में कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने चीन और आसियान के बीच सहयोग का उच्च मूल्यांकन किया। चीन आसियान देशों के साथ शांतिपूर्ण, स्थिर, समृद्ध, सुन्दर और मैत्रीपूर्ण परिवारों का निर्माण करने की प्रतीक्षा में है। सुन्दर रोड मैप को वास्तविकता में बदलना मीडिया की कोशिश से अलग नहीं हो सकता। हाल ही में सीएमजी और आसियान देशों की मीडिया के बीच आदान-प्रदान दिन-ब-दिन घनिष्ठ हो रहा है। अभी तक सीएमजी ने लाओस, कंबोडिया, थाईलैंड, म्यांमार, इंडोनेशिया और मलेशिया सहित 6 देशों की मुख्य मीडिया के साथ 10 टीवी कार्यक्रमों का सह-निर्माण किया है, और वैश्विक दर्शकों के लिए एक वास्तविक, त्रि-आयामी और व्यापक चीन और आसियान प्रस्तुत किया।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एएनएम