बीजिंग, 17 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो से शुक्रवार को जारी आंकड़ों से पता चला कि साल 2024 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 1,349 खरब 8 अरब 40 करोड़ युआन था, जो स्थिर कीमतों पर वर्ष 2023 की तुलना में 5 प्रतिशत बढ़ा।
राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के निदेशक खांग इ ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 2024 में चीन की अर्थव्यवस्था ने जटिल आंतरिक और बाहरी वातावरण द्वारा लाई गई विभिन्न कठिनाइयों और चुनौतियों पर काबू पा लिया है और अपने मुख्य अपेक्षित लक्ष्यों और कार्यों को सफलतापूर्वक प्राप्त किया है।
उनके अनुसार, 2024 में चीन का कुल आर्थिक उत्पादन पहली बार 1,300 खरब युआन से अधिक हो गया, जो दुनिया में दूसरे स्थान पर था। वैश्विक परिप्रेक्ष्य से, चीन की 5 फीसदी की आर्थिक वृद्धि दर विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में शीर्ष स्थान पर है तथा विश्व आर्थिक विकास के लिए शक्ति का एक महत्वपूर्ण स्रोत बनी रही है।
आंकड़ों में कहा गया कि वर्ष 2024 में, चीन ने उच्च गुणवत्ता वाले विकास में नए परिणाम हासिल किए हैं, लोगों की आजीविका सुनिश्चित करने और उसे बेहतर बनाने में ठोस प्रगति हुई है, अनाज उत्पादन ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गया है और प्रमुख क्षेत्रों में जोखिमों को व्यवस्थित और प्रभावी तरीके से हल किया गया है।
तिमाही के संदर्भ में देखा जाए, तो पहली तिमाही में जीडीपी में वर्ष 2023 की तुलना में 5.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई। दूसरी तिमाही में 4.7, तीसरी तिमाही में 4.6 और चौथी तिमाही में 5.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/