बीजिंग, 22 मार्च (आईएएनएस)। चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) ने हाल ही में सेनेगल के डकार में ‘वसंत में चीन’ वैश्विक वार्तालाप पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। सीएमजी के अध्यक्ष शन हाईशुंग ने इस कार्यक्रम के लिए एक वीडियो संदेश भेजा।
दोनों देशों के राजनीति, व्यापार, शोध और मीडिया जगतों के करीब 70 प्रतिनिधियों ने इसमें भाग लिया और चीनी आधुनिकीकरण से अफ्रीका के विकास के लिए लाए गए मौकों पर विचार-विमर्श किया।
शन हाईशुंग ने कहा कि चीन का विकास विश्व से अलग नहीं हो सकता, जबकि विश्व की समृद्धि को चीन की जरूरत भी है। विश्व में सबसे बड़ी चतुर्मुखी मीडिया संस्था के नाते सीएमजी अपने अंतर्राष्ट्रीय स्तर वाले मिश्रित प्रसारण और तकनीकी सृजन का लाभ उठाकर वैश्विक दोस्तों के साथ चीनी आधुनिकीकरण के विकास का मौका और पारस्परिक सांस्कृतिक आदान-प्रदान का मौका साझा करने के लिए उत्सुक है ताकि एक साथ मानव का बेहतर भविष्य रचा जाए।
सेनेगल के राष्ट्रपति के मंत्री स्तरीय सलाहकार अमाडो टिडियेन वोन ने कहा कि चीन कई दशकों में विश्व का दूसरा सबसे बड़ा आर्थिक समुदाय बना, जिसकी उपलब्धि प्रशंसनीय है। सेनेगल सरकार दोनों देशों के संबंधों को बड़ा महत्व देती है। दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के मार्गदर्शन में दोनों पक्ष मिलकर उच्च स्तरीय चीन-सेनेगल साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण करेंगे। चीनी आधुनिकीकरण के सफल अनुभव अफ्रीकी देशों के लिए सीखने के योग्य हैं।
इस गतिविधि में डकार विश्वविद्यालय के छात्रों के प्रतिनिधियों ने मेहमानों के साथ चीन के गरीबी उन्मूलन और चीनी शैली वाले आधुनिकीकरण आदि मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
सेनेगल के राजकीय टीवी स्टेशन समेत स्थानीय मुख्यधारा मीडिया ने इस वार्तालाप की रिपोर्टिंग की।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/