बीजिंग, 3 जुलाई (आईएएनएस)। 3 जुलाई को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो के सदस्य, केंद्रीय विदेश मामलात कार्यालय के निदेशक वांग यी ने चीन के शानतोंग प्रांत के छिंगताओ शहर में वर्ष 2023 चीन-जापान-दक्षिण
कोरिया सहयोग अंतर्राष्ट्रीय मंच के उद्घाटन समारोह में भाग लिया और भाषण भी दिया।
उन्होंने बल देकर कहा कि हमें आपसी सम्मान बनाए रखना चाहिए और सद्भाव से रहना चाहिए। बीते कई दशकों में चीन, जापान और दक्षिण कोरिया ने सतत विकास हासिल किया और आधुनिकीकरण प्रक्रिया को सफलता से आगे बढ़ाया है। इसकी कुंजी शांतिपूर्ण विकास की अवधारणा को कायम रखना, एक-दूसरे के केंद्रीय हितों का सम्मान करना और एक-दूसरे द्वारा चुने गए रास्तों को समझना है।
चीन अपने शांतिपूर्ण विकास के माध्यम से क्षेत्र और दुनिया में स्थायी शांति को बढ़ावा देना जारी रखेगा। चीन, जापान और दक्षिण कोरिया सभी आर्थिक वैश्वीकरण के लाभार्थी हैं। तीनों देशों के संबंध अनिवार्य रूप से एक-दूसरे पर निर्भर रहने, आपसी लाभदायक और समान जीत वाले संबंध हैं।
चीन उच्च स्तरीय खुलेपन को सख्ती से बढ़ावा देगा, और चीन के उच्च गुणवत्ता वाले विकास की एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होने के लिए जापान और दक्षिण कोरिया का स्वागत करता है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एसकेपी