बीजिंग, 22 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 21 जनवरी को पेइचिंग में बांलादेश की अंतरिम सरकार के विदेश मामले पर सलाहकार तौहीद हुसैन के साथ वार्ता की।
वांग यी ने कहा कि वर्तमान वर्ष चीन बांग्लादेश राजनयिक संबंध स्थापना की 50वीं वर्षगांठ है और चीन बांग्लादेश जन आवाजाही वर्ष भी है। चीन बांग्लादेश के साथ परंपरागत मित्रता बनाए रखकर रणनीतिक संवाद मजबूत करना, व्यावहारिक सहयोग गहराना, गुणवत्ता से बेल्ट एंड रोड का सहनिर्माण करना चाहता है ताकि चीन बांग्लादेश सर्वांगीण रणनीतिक सहयोग साझेदारी के विकास को बढ़ावा मिले। चीन बांग्लादेश द्वारा राष्ट्रीय स्वतंत्रता, प्रभुसत्ता और स्वाभिमान की सुरक्षा करने और अपनी स्थिति से मेल खाने वाला विकास का रास्ता निकालने का समर्थन करता है।
तौहीद ने कहा कि चीन के प्रति मैत्रीपूर्ण संबंध बरकरार रखना बांग्लादेश की विभिन्न पार्टियों का समान विचार है, जिसे सरकार और जनता का समर्थन मिला है। बांग्लादेश चीन के साथ द्विपक्षीय संबंध नई मंजिल पर पहुंचाने को तैयार है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/