नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (104) और आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (106) के शानदार शतकों तथा स्टीव स्मिथ (71) और मार्नस लाबुशेन (62) के अर्धशतकों से ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स के खिलाफ बुधवार को विश्व कप मुकाबले में 50 ओवर में आठ विकेट पर 399 रन का विशाल स्कोर बना लिया।
यहां अरुण जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि मिचेल मार्श (9) को टीम के 28 के स्कोर पर गंवाया लेकिन वार्नर ने एक छोर संभाल कर खेलते हुए स्मिथ के साथ 132 रन और लाबुशेन के साथ 84 रन की साझेदारी की। वार्नर ने अपना 22वां शतक बनाया।
वार्नर ने 93 गेंदों पर अपनी शतकीय पारी में 11 चौके और तीन छक्के लगाए। मैक्सवेल ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए मात्र 40 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने इस दौरान आठ चौके और आठ छक्के लगाए। मैक्सवेल पारी के आखिरी ओवर में आउट हुए। तब तक वह 44 गेंदों पर नौ चौकों और आठ छक्कों की मदद से 106 रन बना चुके थे।
स्मिथ ने 68 गेंदों में नौ चौके और एक छक्का लगाया जबकि लाबुशेन ने 47 गेंदों में सात चौके और दो छक्के लगाए। मैक्सवेल ने आखिरी ओवरों में तूफानी अंदाज में खेलते हुए ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी पांच ओवरों में 87 रन जोड़े। कप्तान पैट कमिंस ने पारी की आखिरी गेंद पर चौका मारा और 12 रन पर नाबाद रहे। जोस इंग्लिस ने 14 रन बनाये।
नीदरलैंड की तरफ से लोगन वैन बीक ने 74 रन देकर चार विकेट लिए।
–आईएएनएस
आरआर