मऊगंज देशबन्धु. पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर के निर्देश पर जिले में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने को लेकर वाहन चेकिंग अभियान जारी है. इन सबके बीच हुई कार्यवाई के बाद भी जिसको लेकर यातायात प्रभारी सूबेदार अमित विश्वकर्मा ने यातायात नियमों के पालन करने के उद्देश्य से कार्यवाई जारी है. जहां नो एंट्री का उल्लंघन करने वाले भारी वाहनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
बता दें कि नगर में भारी वाहनों के परिचालन से ट्रैफिक व्यवस्था की समस्या बढ़ रही थी इसलिए बीते मंगलवार की रात बाहन चेकिंग अभियान में नो एंट्री का उल्लंघन करने वाले 05 दर्जन वाहनों को पकड़ कर मऊगंज पुलिस थाना में खड़ा कराया गया है. इन सबके बीच भारी बाहनो का प्रवेश जारी है.
नगर में सुरक्षित यातायात व्यवस्था को लेकर यातायात प्रभारी को मुस्तैदी से प्रभावी कदम बढ़ाने की जरूरत महसूस की जा रही है.