शहडोल, देशबन्धु. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि शहडोल जिले में बना बाणसागर डैम विंध्य क्षेत्र के लिए एक वरदान है. बाणसागर डैम से विंध्य क्षेत्र के साथ-साथ कई प्रदेशों में पीने एवं सिंचाई के लिए पानी की आपूर्ति की जाती है. उन्होंने कहा कि 16 जनवरी को शहडोल में रीजनल इंडस्ट्रियल कांक्लेव आयोजित होने वाली है, जिससे शहडोल संभाग में उद्योग की क्रांति आएगी.
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विंध्य क्षेत्र में उद्योग की क्रांति के साथ-साथ पर्यटन क्रांति को भी बढ़ावा मिलेगा और पर्यटन के क्षेत्र में विंध्य क्षेत्र भी एक आकर्षण का केंद्र है, यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा है कि बाणसागर डैम के टापू में बना सरसी आईलैंड भी एक मुख्य पर्यटक केंद्र बन गया है. उन्होंने कहा है कि आगामी कुछ समय में पर्यटक सरसी आईलैंड से जल मार्ग द्वारा बाणसागर डैम तक सफर कर पर्यटन का आनंद उठा सकेंगे. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल आज शहडोल जिले के नगर परिषद खांड (बाणसागर) में मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित सोंण महोत्सव को संबोधित कर रहे थे.
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व बहुत ही उत्साह एवं हर्ष के साथ मनाया जाता हैं. मकर संक्रांति के पर्व पर नदियों के किनारे एवं स्थानीय मंदिरों में मेले का आयोजन किया जाता है. जिसमें काफी संख्या में उत्साह के साथ लोग सपरिवार मेले में सम्मिलित होकर मेले का आनंद लेते हैं. सोंण महोत्सव कार्यक्रम को सांसद संसदीय क्षेत्र सीधी डॉ राजेश मिश्रा, विधायक ब्यौहारी शरद कोल ने भी संबोधित किया.
कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री राम खेलावन पटेल, अध्यक्ष जनपद पंचायत ब्यौहारी श्रीमती आकांक्षी सिंह, पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी नरेंद्र सिंह धुर्वे, अध्यक्ष नगर परिषद ब्यौहारी राजन गुप्ता, अध्यक्ष नगर परिषद खांड श्रीमती सुशीला सिंह सहित जनप्रतिनिधि, नागरिक एवं काफी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं.