नई दिल्ली, 3 मई (आईएएनएस)। यूपी के वाराणसी में ‘विकसित भारत एंबेसडर’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आध्यात्मिक गुरु और आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर के साथ बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी शामिल हुए।
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए विक्रांत मैसी ने कहा कि यह मेरे लिए एक सुनहरा मौका था। मेरे लिए यह पहला मौका था, जहां मैं किसी भी तरह से विकसित भारत से जुड़ सकूं। जब मैंने इसके दर्शन, उद्देश्य और मिशन के बारे में जाना तब मुझे लगा कि इससे मुझे बहुत पहले जुड़ना चाहिए था।
उन्होंने कहा कि हम एक विकसित भारत बनाने का सपना देख रहे हैं तो इसके लिए हमें एकजुट होना होगा। गंगा की सफाई, काशी की सफाई या फिर लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का जो अभियान है, वह बहुत पहले होना चाहिए था। इस दौरान उन्होंने लोगों से आगामी चुनाव में मतदान करने की भी अपील की।
विकसित भारत एंबेसडर कार्यक्रम में आए आयुष पांडेय ने बताया कि हमारी जेनरेशन और यूथ को आगे ले जाने पर जोर दिया गया है। छात्र ने आगे कहा कि वाराणसी में काफी विकास किया गया है, आने वाले समय में यहां मेट्रो की भी सुविधा देखने को मिल सकती है।
वहीं, अमित जयसवाल ने इस कार्यक्रम को लेकर कहा कि यूथ को मोटिवेट करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। देश के विकास में हम अपना हर संभव योगदान करेंगे।
सनबीम स्कूल की छात्रा अनन्या द्विवेदी ने कहा कि विकसित भारत एक अच्छी पहल है। जो भारत को विकसित बनाने के लिए हर तरीके से उचित है।
प्रज्ञा हॉस्पिटल की निदेशक पुष्पा द्विवेदी ने कहा कि युवाओं के शरीर को स्वस्थ रखने के साथ-साथ आध्यात्मिक शक्ति से भी जुड़ना चाहिए ताकि उनका मानसिक विकास हो सके। इसके जरिए वह हर तरीके से तरक्की कर सकेंगे।
कार्यक्रम को लेकर भावना चौधरी ने कहा कि श्रीश्री रविशंकर को सुनना मेरा सपना था। जिस तरह से उन्होंने काशी का वर्णन किया, उसे सुनकर काफी अच्छा लगा। विकसित भारत कार्यक्रम को लेकर युवाओं में एक उत्साह देखने को मिल रहा है।
–आईएएनएस
पीएसके/एबीएम