छपारा, देशबंधु भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति से प्रभावित ग्राम पंचायत माल्हनवाड़ा,ग्राम पंचायत खुर्सीपार माल,तिंदुआ एवं ग्राम पंचायत गुबारिया के नवयुवकों को केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह जी ने अंग वस्त्र एवं फूल माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया मंगलवार 07 फरवरी को केवलारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह जी विकास यात्रा कार्यक्रम मे शामिल हुए। मध्य प्रदेश की यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी की सरकार के निर्देश अनुसार जनहित के संकल्प और हितग्राहियों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए केवलारी विधानसभा क्षेत्र में विगत दिन दिनांक 05 फरवरी से प्रारंभ विकास यात्रा आज तृतीय दिवस 7 फरवरी में विधायक विधायक राकेश पाल सिंह जी ने विकास यात्रा के तीसरे दिन केवलारी विधानसभा क्षेत्र में ग्राम पंचायत मल्हानवाड़ा में सामुदायिक स्वच्छता परिसर का लोकार्पण किया।ग्राम पंचायत खुर्सीपार माल में समुदाय को भारतीय जनता पार्टी की सरकार,माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी की सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन हितेषी योजनाओं को आमजन को बताया।मध्यप्रदेश सरकार द्बारा चलाई जा रही जनहितैषी योजनाओं के प्रमाण पत्रों का वितरण किया। केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह जी ने मध्यप्रदेश विकास यात्रा में ग्राम पंचायत पुंगार लोक निर्माण विभाग के से केवलारी डोभ,छींदा,सरई मार्ग के मजबूतीकरण लागत 71 लाख रुपये का भूमि पूजन भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री आलोक दुबे जी* के साथ किया।कब्रस्तान में बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।विधायक निधि से सभा मंच निर्माण का भूमि पूजन किया। मध्यप्रदेश विकास यात्रा में केवलारी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत तिंदुआ में शाला भवन एवं ग्राम पंचायत तिंदुआ के ग्राम चांदाखेड़ा में अमृत सरोवर का शिलान्यास केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह जी ने किया। ग्राम पंचायत गुबारिया में परकोलेशन टेंक निर्माण का शिलान्यास केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह जी ने एवं भारतीय जनता पार्टी सिवनी के जिलाध्यक्ष आलोक दुबे ज ने किया ।विकास यात्रा में विधायक राकेश पाल सिंह जी ने सरकार द्वारा कराए गए करोड़ों के जन हितेषी कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह से शिवराज सरकार में उनके द्वारा सड़क,नाली बिजली के साथ साथ अनेक योजनाओं के तहत दी जाने वाली करोड़ों की राशि की जानकारी दी। इसके साथ ही सरकार द्वारा दी जाने वाली अनेक योजनाओं के हितग्राहियों को सम्मानित भी किया गया।इसके साथ ही केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह ने शिवराज सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं उनसे लाभान्वित हो रहे लाखों हितग्राहियों के बारे में जनता को बताते हुए कहा गया कि 2003 के पहले जिस तरह से मध्यप्रदेश एक बीमारू प्रदेश के रूप में गिना जाता था,जहां गड्ढे युक्त सड़क अघोषित बिजली कटौती किसानों को पानी ना मिलना खाद बीज ना मिलना और हर छोटे-बड़े कामों को कराने के लिए अधिकारियों कर्मचारियों को रिश्वत देना पड़ता था परंतु 2003 के बाद से मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार के आने के बाद जिस तरह से आज मध्य प्रदेश बीमारू राज्य से विकासशील राज्य बना है। हर व्यक्ति हर परिवार किसी न किसी योजना से लाभान्वित है ।आज गांव गांव में पक्की सड़कें पक्की नाली हर खंभों में स्ट्रीट लाइट 24 घंटे बिजली पानी और भ्रष्टाचार मुक्त शिवराज सरकार के नेतृत्व में हो रहे विकास से जनता प्रभावित हो रही है और भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व पर भरोसा कर रही है। और आगे भी जनता से आशीर्वाद बनाये रखने हेतु आग्रह किया जा रहा है। इसके साथ ही यात्रा के दौरान जनता की समस्याएं सुनकर उनका समाधान किया गया। राज्य सरकार की अलग-अलग योजनाओं का प्रचार प्रसार भी यात्रा के दौरान किया गया।उक्त कार्यक्रम में केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह जी के साथ भाजपा परिवार के सभी सदस्यों एवं अधिकारियों, कर्मचारियों व आमजनों की गरिमामय उपस्थिति रही। *केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह जी* कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारीओ को ग्रामीणों की समस्याओं को सुन जल्द निराकरण करने का निर्देश दिया।