मुंबई, 6 जुलाई (आईएस)। अभिनेता विक्रांत मैसी की आगामी फिल्म ’12वीं फेल’ इसी नाम की सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब पर आधारित है, जो 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
प्रोडक्शन कंपनी जी स्टूडियोज ने ट्विटर पर रिलीज की तारीख की घोषणा की।
ट्वीट में लिखा है, ”एक सच्ची कहानी और लाखों भारतीयों की वास्तविक कहानियों से प्रेरित ’12वीं फेल’ इसी नाम की सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब पर आधारित है। पहली बार जी स्टूडियोज और निर्माता-निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा इस फिल्म को दुनिया भर में पेश करने के लिए एक साथ आए हैं।”
ट्वीट में बताया गया कि “परिवर्तनकारी” “हार्ड-हिटिंग” और “गहराई से छूने वाली” ’12वीं फेल’ भारत में अब तक बनी सबसे महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक है। ’12वीं फेल’ 27 अक्टूबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसे जरूर देखना चाहिए।”
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस ऑफिसर श्रद्धा जोशी की असल जिंदगी की कहानी से प्रेरित है।
फिल्म का निर्देशन विधु विनोद चोपड़ा ने किया है। फिल्म को अनुराग पाठक के इसी नाम के सबसे ज्यादा बिकने वाले उपन्यास से रूपांतरित किया गया है।
–आईएएनएस
एमकेएस/एसकेपी