जबलपुर, देशबन्धु. भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के निर्वाचन को चुनौती देने वाली चुनाव याचिका पर हाईकोर्ट में बुधवार को सुनवाई टल गई है. जस्टिस विवेक अग्रवाल की एकलपीठ ने मामले पर 27 जनवरी को आगे सुनवाई करने के निर्देश दिए.
भाजपा के ध्रुव नारायण सिंह की ओर से दायर इस याचिका पर बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान आरिफ मसूद की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अजय गुप्ता ने अदालत को बताया कि उन्होंने गवाहों की पुनरीक्षित सूची पेश कर दी है. उक्त सूची रिकार्ड पर उपलब्ध न होने के चलते अदालत ने सुनवाई मुलत्वी करने के निर्देश दिए. याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अजय मिश्रा हाजिर हुए.