गोटेगांव. गोटेगाँव में न्यायालय की तहसील विधिक सेवा समिति गोटेगांव द्वारा माननीय सचिव महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरसिंहपुर मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार आज दिनांक 22/10/2024 प्रातः 10बजे से यूनिवर्सरी पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तहसील गोटेगाँव में विद्यार्थियों हेतु मौलिक अधिकार एवं मूल कर्तव्य के संबंध में जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया!
आयोजित कार्यक्रम मे तहसील विधिक सेवा समिति गोटेगांव अध्यक्ष न्यायिक मजिस्ट्रेट माननीय बॉबी सोमवार प्रधान अध्यापक एवं उनका समस्त स्टॉफ न्यायालयीन एवं विधिक सेवा कर्मचारी पैरालीगल वांलेटियर श्री शाहिल मेहरा एवं समस्त विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे.
आयोजित कार्यक्रम मे तहसील विधिक सेवा समिति गोटेगांव के अध्यक्ष /न्यायिक मजिस्ट्रेट माननीय श्री बॉबी सोनकर द्वारा आयोजित शिविर मे उपस्थित विद्यार्थियो को भारत के संविधान निहित मूल अधिकार जैसे 01 समानता का अधिकार 02 स्वतंत्रता का अधिकार 03 शोषण के खिलाफ स्वतंत्रता का अधिकार 04 धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार05 सांस्कृतिक एवं शैक्षिक अधिकार 06 संवैधानिक उपचारो का अधिकार एवं संविधान मे निहित मूल कर्तव्यो के बारे मे बताया गया.
साथ ही पाॅक्सो अधिनियम एवं दिनांक 01-07-2024 को लागू की गई नई धाराओ की भी जानकारी संक्षिप्त रुप से प्रदान की गई इसके साथ-साथ मोटर व्हीकल एक्ट सोशल मीडिया के सदुपयोग एवं दुरुपयोग के विषय मे जानकारी प्रदान की गई एवं विद्यालय मे उपस्थित समस्त छात्राओ को भविष्य मे आगे बढने के लिए प्रोत्साहित किया गया साथ ही माननीय न्यायाधीश महोदय द्वारा छात्र-छात्राओ को उनके क्षेत्राधिकारो के बारे मे जानकारी प्रदान की गई कार्यक्रम के अंत मे छात्र-छात्राओ को उनके भविष्य मे आगे बढ़ने की शुभकामनाए देते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया.