चरखी दादरी, 10 अगस्त (आईएएनएस) विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक से बाहर होने से उनके गांव बलाली के लोग भी बेहद दुखी हैं। उनका कहना है कि विनेश फोगाट ने ‘बेटी बचाओ’ के तहत शादी के दौरान आठवां फेरा लिया था और आज उसके साथ ही गलत हो गया।
पेरिस ओलंपिक 2024 से डिस्क्वालीफाई होने के बाद रेसलर विनेश फोगाट काफी निराश थीं। इसके चलते उन्होंने हमेशा के लिए कुश्ती को अलविदा कह दिया। चरखी दादरी के लोग भी इससे काफी दुखी हैं। चौपालों और चौक-चौराहों पर बलाली गांव की बेटी विनेश के मामले की ही चर्चा हो रही है।
विनेश के साथ हुए घटनाक्रम को लेकर ग्रामीणों में रोष है। वो इसे साजिश बता रहे हैं। ग्रामीण बेटी को न्याय दिलाने के लिए सरकार से गुहार लगा रहे है। ग्रामीणों ने कहा कि बेटी के घर लौटने पर उसे मनाया जाएगा। विनेश को 2028 के ओलंपिक में गोल्ड जीतने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
बलाली गांव के लोगों को उनकी बेटी विनेश पर पूरा भरोसा है। ग्रामीण खापों के सहयोग से विनेश को सम्मानित करने की भी योजना बना रहे हैं। उनका कहना है कि विनेश को ओलंपिक में गोल्ड नहीं मिला इसका दुख है, मगर हम अपने स्तर पर बेटी को गोल्ड देंगे।
विनेश फोगाट के परिवार के सदस्य मंगेश फोगाट ने कहा कि यह हमारे लिए बेहद दुखद है। बच्ची ने इतनी मेहनत की थी। उसका बचपन से ओलंपिक में गोल्ड जीतने का सपना था। ऐसे हालात से खिलाड़ियों के हौसले टूटते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि अगर कुश्ती फेडरेशन में ऐसे लोग होते जो कुश्ती को समझते तो खिलाड़ियों को फायदा पहुंचता। विनेश ने कुश्ती से संन्यास का ऐलान किया है, जिससे हम बहुत दुखी है। हम उसे आगे खेलने के लिए प्रेरित करेंगे।
ग्रामीण राजेश सांगवान ने कहा कि हमारे गांव में 36 बिरादरी रहती है। सभी को विनेश के ओलंपिक से बाहर होने का दुख है। जिस दिन यह खबर आई थी उस दिन गांव के किसी भी घर का चूल्हा नहीं जला था। हम भगवान से यही प्रार्थना करते हैं कि उन्हें न्याय मिलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार इसमें कोई भी छूट नहीं बरते और दोषियों को सजा दे। विनेश ने पहले ही कहा था कि उनके साथ साजिश की जाएगी और ऐसा ही हुआ। हम उसे दोबारा से रिंग में उतरने के लिए मनाएंगे।
विनेश के गांव के महावीर ठेकेदार ने कहा कि, “साजिश के चलते विनेश का गोल्ड आते-आते रुक गया। मुझे इस बात का बहुत दुख है। उनके साथ बहुत गलत हुआ है।”
“विनेश फोगाट ने बेटी बचाओ के तहत शादी के दौरान आठवां फेरा लिया था और आज उसके साथ ही गलत हो गया। विनेश के अंदर जज्बा है ताकत है और वो अब भी दो ओलंपिक के लिए मैदान में उतर सकती हैं।”
–आईएएनएस
एसएम/एएस