नोएडा, 20 फरवरी (आईएएनएस)। यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक गुरुवार शाम नोएडा पहुंचे, जहां उन्होंने केंद्रीय और यूपी के बजट पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी सरकार ने अपने आकार से सबसे बड़ा बजट पेश किया है, जो प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने और विकास को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएगा।
उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में यूपी अन्य राज्यों के मुकाबले लॉ एंड ऑर्डर और विकास के मामले में नंबर एक राज्य बनेगा। उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वह फिलहाल फ्रस्ट्रेशन में हैं और उनकी गाड़ी पूरी तरह से डीरेल हो चुकी है।
उन्होंने कहा, “अखिलेश यादव जाति, धर्म और तुष्टीकरण के आधार पर वोट मांग रहे हैं, जबकि भाजपा मोदी जी की अगुवाई में गरीब कल्याण और जन-जन का विश्वास जीतने के साथ भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर को विश्व स्तर पर अव्वल बना रही है।”
इसके बाद, उन्होंने महाकुंभ में त्रिवेणी जल पर यूपीपीसीबी की रिपोर्ट पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि संगम का जल पवित्र है, आप जाकर आचमन करें, स्नान करें, आपको खुद पता चल जाएगा। करोड़ों लोग सनातन धर्म को मानते हुए स्नान कर रहे हैं और हमारी सरकार ने वहां बेहतर से बेहतर इंतजाम किए हैं।
उन्होंने आगे कहा कि सनातन धर्म पर हमला करना कोई नई बात नहीं है। यह अब फैशन बन चुका है। ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे नेता सभी फ्रस्ट्रेशन में हैं। उन्होंने एक जाति के बीच विभेद की जो दीवार खड़ी की थी, वह अब टूट चुकी है। अब वहां गरीब, अमीर, हर जाति के लोग एक साथ आकर पुण्य प्राप्त कर रहे हैं।
–आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम