बीजिंग, 23 फरवरी (आईएएनएस)। नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर ने कहा कि नॉर्वे को चीन के साथ व्यापक द्विपक्षीय सहयोग करने की उम्मीद है और दोनों देश कई क्षेत्रों में सहयोग को मज़बूत कर सकते हैं।
स्टोर ने किर्केन्स सम्मेलन में भाग लेने के दौरान चीनी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के संवाददाता को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि चीन दुनिया में महत्वपूर्ण प्रभाव वाला एक प्रमुख देश है, और विश्व अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। केवल चीन के साथ सहयोग करके नॉर्वे और अन्य देश ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन, शांति और सुरक्षा जैसे प्रमुख वैश्विक मुद्दों से बेहतर ढंग से निपट सकते हैं।
बता दें कि किर्केन्स नॉर्वे के फ़िनमार्क काउंटी में दक्षिण वारंगर का केंद्रीय शहर है, जो आर्कटिक सर्कल के ऊपर स्थित है। किर्केन्स सम्मेलन नॉर्डिक और आर्कटिक क्षेत्रों में एक महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन है। यह आमतौर पर अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने और आर्कटिक से संबंधित मुद्दों पर ध्यान देने के उद्देश्य से वर्ष में एक बार आयोजित किया जाता है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/