पन्ना. वन विभाग एवं म. प्र. ईको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा आयोजित किए जाने वाले अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन उत्तर वन मंडल पन्ना की विश्रामगंज रेन्ज के स्मृति वन में आयोजित किया गया. जिसमें उत्क्रष्ट विद्यालय के कक्षा 9 वी से 12 वी तक के छात्र-छात्राए, शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया. अनुभूति कार्यक्रम में प्रेरक के रूप में इंद्रभान सिंह बुंदेला, अर्पित चौरसिया, आशा वर्मा और आदेश चौधरी उपस्थित रहें.
कार्यक्रम के दौरान मुख्य वन संरक्षक छतरपुर वृत्त नरेश यादव तथा वनमंडलाधिकारी गर्वित गंगवार मुख्य रूप से शामिल हुए. इस दौरान प्रेरको द्वारा छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित जनों को वन और वन्य प्राणी की महत्ता और उनके संरक्षण की आवश्यकता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारीयां दी गई. तथा उन्होने बताया कि वन में प्रकृति पथ भ्रमण, विभिन्न पेड़ पौधों, वन्यप्राणियों से संबंधित गतिविधियों से अवगत कराया.
इस दौरान उपस्थित वन संरक्षक, वन वृत्त छतरपुर नरेश सिंह यादव, वन मंडल अधिकारी उत्तर वन मंडल गर्वित गंगवार, के द्वारा भी छात्र छात्रो, शिक्षकों एवं उपस्थित जनों को वनो के महत्व को बताते हुए कहा कि वनो के बिना जीवन संभव नहीं है, इस लिए वनो को बचाना हम सभी की जिम्मेवारी है, किसी भी प्रकार से वन एवं वन्य जीवो के साथ क्षेड़ छाड़ नहीं करना चाहीए.
क्योकी प्रकृती का संतुलन इन्ही सभी चीजो से महत्वपूर्ण बना हुआ है, कार्यक्रम में अनेक लोग उपस्थित रहें, जिसमें मुख्य रूप से उप वन मंडल अधिकारी विश्रामगंज दिनेश सिंह गौर, उप वन मंडल अधिकारी पन्ना कृष्णा मरावी, वन परिक्षेत्र अधिकारी विश्रामगंज नितिन राजोरिया, एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा.