नई दिल्ली, 31 मई (आईएएनएस)। भारत के जीडीपी आंकड़ों का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और नेतृत्व को देते हुए भाजपा ने दावा किया है कि विश्व की सारी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के अंतरिक्ष में भारत एक चमकता हुआ सितारा है।
भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल ने जीडीपी के आंकड़ों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने जिस तरह से महामारी और महामंदी को पछाड़कर भारत के सकल राष्ट्रीय उत्पाद (जीडीपी) में 7.2 फीसदी की दर से वृद्धि दर्ज की है, वह समग्र भारतीयों के लिए अत्यंत स्वागत योग्य उपलब्धि है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जब समग्र विश्व बेतहाशा मुद्रास्फीति और आर्थिक मंदी का मुकाबला कर रहा है, तब भारत की अर्थव्यवस्था में इस तरह की वृद्धि नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा कृषि, उत्पादन, संसाधन और सेवा क्षेत्र में किए गए भारी संनिवेश का सुखद परिणाम है। भारत के विविध क्षेत्रों में जिस तरह से उपभोक्ता मांग में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है, वह भारत के सुनहरे आर्थिक भविष्य का प्रमाण है। ऑटोमोबाइल, ऊर्जा, विमानन, कृषि और निर्माण हर क्षेत्र में भारत ने नई इबारत लिखी है।
उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति की दर नियंत्रित हुई है और वित्तीय घाटे का लक्ष्य प्राप्त करने में सरकार सफल हुई है। थोक मुद्रास्फीति दर जिस तरह से नेगेटिव हुई है, वह अपने आप में भारत की आर्थिक श्रेष्ठता का सबूत है।
शुक्ल ने भारत को विश्व की सारी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के अंतरिक्ष में चमकता हुआ सितारा बताते हुए कहा कि यह सब प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और नीतियों की उपलब्धि है।
–आईएएनएस
एसटीपी/एसजीके