बीजिंग, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। चाइना एसोसिएशन फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित ‘विश्व सार्वजनिक वैज्ञानिक साक्षरता संवर्धन सम्मेलन- 2024’ गुरुवार को पेइचिंग में उद्घाटित हुआ, जिसमें 23 देशों और 10 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के 400 से अधिक मेहमानों ने सार्वजनिक वैज्ञानिक साक्षरता के सुधार से वैश्विक सतत विकास को सशक्त बनाने के बारे में बातचीत की।
परिचय के अनुसार, सम्मेलन दो दिनों तक चलेगा और इसमें मुख्य रिपोर्ट, विशेष मंच और ‘विज्ञान लोकप्रियकरण वार्ता’ जैसे विशेष कार्यक्रम शामिल हैं।
सम्मेलन के दौरान, मेहमान अत्याधुनिक विज्ञान लोकप्रियकरण सेवाओं में तकनीकी नवाचार, सार्वजनिक वैज्ञानिक साक्षरता में सुधार को बढ़ावा देने के लिए कई संस्थाओं के बीच सहयोग और वैज्ञानिक साक्षरता निर्माण को सशक्त बनाने के लिए नई प्रौद्योगिकियों का अनुप्रयोग जैसे वर्तमान में वैश्विक वैज्ञानिक साक्षरता निर्माण और विज्ञान लोकप्रियकरण कार्य में चुनिंदा विषयों पर ध्यान केंद्रित करके गहन चर्चा और आदान-प्रदान करेंगे।
संयुक्त राष्ट्र की विज्ञान और प्रौद्योगिकी संवर्धन और विकास आयोग की उपाध्यक्ष एना क्रिस्टीना अमोरोसो दासनेव्स ने सम्मेलन में अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि हमें अगली पीढ़ी के वैज्ञानिकों और नवप्रवर्तकों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने के लिए वैज्ञानिक साक्षरता में और सुधार करना चाहिए।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/