पन्ना. विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला इकाई पन्ना द्वारा विभिन्न अनैतिक गतिविधियां के संचालन को लेकर भाजपा सरकार के ही विरोध में लव जिहाद, धर्मांतरण, एवं गो तस्करी के विरोध में 14 नवंबर 2024 पन्ना बंद का ऐलान किया है.
जिला मंत्री आदित्य पाठक तथा अध्यक्ष रामचंद्र गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि पन्ना जिले में लव जिहाद, धर्मांतरण, भू-माफिया और गोतस्करी सहित अन्य मामलो को लेकर चक्काजाम एवं प्रदर्शन किया जायेगा. 14 नवंबर 2024 को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के आह्वान पर समस्त हिंदूवादी संगठन एवं सकल हिंदू समाज के द्वारा पन्ना बंद करवा कर पन्ना नगर के डायमंड चौक नेशनल हाईवे 39 में चक्का जाम किया जाएगा.
श्री गुप्ता ने बताया कि बीते दिनों धरमपुर थाना क्षेत्र में लव जिहाद के तहत एक नाबालिग बालिका को अपने जाल में फंसा कर उसका शारीरिक शोषण किया गया और जब वह बालिग हो गई तो उस पर धर्मांतरण एवं विवाह का दबाव बनाया जाने लगा, मना करने पर उसकी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में शेयर कर दी गई जिससे उक्त बालिका को समाज में काफी बदनामी का सामना करना पड़ा जिससे समस्त हिन्दू समाज आहत हुआ है.
बालिका की शिकायत पर पुलिस के द्वारा केवल एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जबकि मामले में चार आरोपियों के नाम बताए गए हैं, मामले में अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार की मांग की गई है. इसी प्रकार अजयगढ़ क्षेत्र के वीरा, चंदौरा, चांदीपाठी, रामनई आदि क्षेत्र में रेत माफिया के द्वारा गोचर भूमि, शासकीय भूमि एवं निजी भूमि में प्रतिबंधित मशीनों से रेत उत्खनन के लिए गहरी खाइयां खोदी गई हैं जिनमें गिरने से गोवंश की मौत हो रही है.
उक्त घटनाओं पर प्रशासन के द्वारा कार्यवाही नहीं करने के आरोप लगाए गए हैं. उक्त बैठक में जिला सह संयोजक सिद्धार्थ शर्मा, जिला उपाध्यक्ष दिनेश मिश्रा, नगर अध्यक्ष गणेश जाटव सहित काफी संख्या में संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे.