मुंबई, 1 मई (आईएएनएस)। संजय दत्त, पलक तिवारी और सनी सिंह स्टारर हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में मौनी रॉय ‘चुड़ैल’ की भूमिका में हैं। मौनी कोई पहली बार भूतनी नहीं बनी हैं, इससे पहले भी वह ‘ब्रह्मास्त्र’ में डायन बनी थीं। मौनी के अलावा बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां हैं, जो चुड़ैल बन दर्शकों को डरा चुकी हैं। इस लिस्ट में ‘वीराना’ फिल्म की जैस्मिन धुन्ना से लेकर ‘भूल भुलैया’ की विद्या बालन का नाम भी शामिल है। ये लिस्ट काफी लंबी है। तो आइए मिलते हैं डराने, सिहरन पैदा करने वाली इन किरदारों से…
हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ 1 मई यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। सिद्धांत सचदेव के निर्देशन में बनी फिल्म में मौनी डायन की भूमिका में हैं। अभिनेत्री और निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर फिल्म के पोस्टर शेयर कर मौनी के ‘मोहब्बत’ किरदार से रूबरू कराया, जिसमें वह काफी डरावनी लगीं। फिल्म का निर्माण दीपक मुकुट ने किया है।
‘द भूतनी’ से पहले इसी साल आई थी ‘छोरी 2’, जो 11 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। साल 2021 की फिल्म ‘छोरी’ के सीक्वल में सोहा अली खान डरावनी चुड़ैल की भूमिका में हैं। नुसरत भरुचा, गश्मीर महाजनी और सौरभ गोयल स्टारर फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया और निर्माण भूषण कुमार, विक्रम मल्होत्रा और जैक डेविस ने साथ मिलकर किया है।
अभिनेता राजकुमार राव, जान्हवी कपूर और वरुण शर्मा स्टारर फिल्म ‘रूही’ साल 2021 में आई थी। हॉरर-कॉमेडी फिल्म में जान्हवी ने चुड़ैल का रोल निभाया था।
साल 2007 में आई हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया’ में अभिनेत्री विद्या बालन का भूतिया किरदार बहुत कम सामने आया था। हालांकि, जब वह ‘मंजूलिका’ मेरे ढोलना सुन… गाने पर डांस करती हैं और फिर बिखरे बाल, लाल-लाल बड़ी आंखों के साथ सामने आती हैं, तो सिहरन सी हो जाती है। इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया और निर्माण भूषण कुमार व किशन कुमार ने किया। शाइनी आहूजा, अक्षय कुमार, विद्या बालन और अमीषा पटेल फिल्म में मुख्य किरदार में थे। 2022 में फिल्म का सिक्वल ‘भूल भुलैया 2’ रिलीज किया गया, जिसमें कार्तिक आर्यन के साथ तब्बू और कियारा आडवाणी मुख्य किरदार में दिखे। फिल्म में तब्बू ने सबको डराया। साल 2024 में भूल भुलैया 3 आई थी, जिसमें कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी और तब्बू मुख्य किरदार में हैं।
‘एक थी डायन’ में कोंकणा सेन शर्मा ने डायन की भूमिका निभाई। साल 2013 में आई फिल्म में इमरान हाशमी, हुमा कुरैशी और कल्कि कोचलिन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में डायन बन कोंकणा ने दर्शकों को खूब डराया था। कोंकणा के प्रदर्शन के लिए आलोचकों की ओर से प्रशंसा मिली और उन्हें 59वें फिल्मफेयर पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के लिए नॉमिनेट किया गया था।
साउथ ब्यूटी के नाम से मशहूर अदा शर्मा भी डरावनी भूमिका को निभा चुकी हैं। साल 2008 में रिलीज हुई थी ‘1920’, जिसमें अदा ने आत्मा से प्रभावित लड़की का किरदार निभाया था। फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया है।
2004 में फिल्म ‘कृष्णा कॉटेज’ रिलीज हुई थी, जिसमें ईशा कोप्पिकर ने एक आत्मा का किरदार निभाया, जो अपने प्यार को पाना चाहती थी। सोहेल खान और अनीता हसनंदानी स्टारर फिल्म का निर्देशन संतराम वर्मा ने किया और निर्माण शोभा कपूर और एकता कपूर ने किया था।
डरावनी फिल्म की बात की जाए तो 1988 में बनी ‘वीराना’ का नाम भला कैसे न लिया जाए! श्याम और तुलसी रामसे के निर्देशन में बनी फिल्म में जैस्मिन धुन्ना ने डायन का किरदार निभाया था, जो आज भी नया ही है और कभी पुराना नहीं हुआ। फिल्म में जैस्मीन ने एक ऐसी महिला की भूमिका निभाई है, जो चुड़ैल के कब्जे में आकर बदला लेने के लिए पुरुषों को बहकाकर मौत के घाट उतार देती है।
–आईएएनएस
एमटी/केआर