जबलपुर. मझगवां थाना अंतर्गत धनगवां ग्राम में मानवता को ष्षर्मसार करने वाली घटना सामनेद आई है. शराब के नशे में घर में घुसकर एक युवक ने 60 वृद्धा को हवस का शिकार बनाया. वृध्दा ने विरोध किया तो युवक ने उसके साथ जमकर मारपीट की. पुलिस ने आरोपी युवक को अभिरक्षा में लिया है.
मझगवां थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार धनगवां निवासी 60 वर्षीय वृद्धा के पति की लगभग 22 साल पहले मौत हो गयी थी. उसकी चार बेटियां थी,जिसकी शादी हो गयी थी. जिसके कारण वृध्दा घर में अकेले रहती थी. क्षेत्र में रहले वाला 24 वर्षीय युवक 1 नवम्बर की रात लगभग 10 बजे वृध्दा के घर पहुँच और दरवाजे बंद कर लिया.
इसके बाद युवक ने वृध्दा के साथ दुराचार किया. इस दौरान वृध्दा ने विरोध किया तो युवक के उसके साथ मारपीट की. जिसके कारण वृध्दा को चेहरे में चोटे आई है. दुराचार करने के बाद आरोपी युवक घटना के संबंध में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया.
पीड़ित वृध्दा ने गत दिवस थाने आकर घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ बलात्कार,मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर वृध्दा को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया. पुलिस ने आरोपी युवक को अभिरक्षा में लिया है.
गौरतलब है कि जबलपुर में एक अपंग वृध्दा के साथ हुई बलात्कार के घटना को संज्ञान में लेते हुए मामले की सुनवाई जनहित याचिका के रूप में करने के आदेष दिये थे. याचिका का निवारण करते हुए हाईकोर्ट ने बलात्कार पीड़ितों के पुनर्वास, कानूनी सहायता,चिकित्सा सहित मानसिक आघात सहित अन्य मुद्दो पर आवश्यक दिशा-निर्देष दिये थे. इसके बावजूद भी घर में अकेले रहने वाले वृध्द व्यक्ति खुद को असुरक्षित महसूस करते है.