जबलपुर. माढ़ोताल थानान्तर्गत करमेता निवासी एक वृद्ध की हत्या के मामले में पुलिस को अहम सुराग मिले है. पुलिस इस हत्याकांड से शीघ्र पर्दाफाश कर सकती है. पुलिस साक्ष्यों को कडी को आपस में जोड रही है.
माढ़ोताल थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार से प्राप्त जानकारी के अनुसार करमेता क्षेत्र निवासी संतोष कुमार ताम्रकार उम्र 73 साल रविवार की सुबह मृत पाये गये थे. वह बीएसएनएल के सेवानिवृत्त कर्मचारी थे और घर में अकेले रहते थे. उनका बेटा व बहू शिक्षक है और मदर टेरेसा नगर में अलग रहते थे. वृद्ध के लगे में चोट के निशान थे. पुलिस ने सूचना मिलने पर पंचनामा कार्यवाही के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया था.
घर में घुसकर वृद्ध की हत्या, करमेता क्षेत्र की घटना
शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार वृद्ध के गले में नुकीले हथियार से हमला कर उसकी हत्या की गयी है. पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया है. पुलिस के द्वारा घर के आसपास लगे कैमरों की जांच जारी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार एक महिला का एंगल सामने आया है. पुलिस को हत्या के संबंध में अहम सुराग मिले है. पुलिस जांच में जुटी हुई है और शीघ्र ही सफलता मिलने की उम्मीद है.