जबलपुर. दिल्ली एयरपोर्ट में गोल्ड व डॉलर के साथ अरेस्ट किये जाने का हवाला देते हुए सोनम नामक युवती ने शहर में रहने वाले एक वृद्ध के साथ 70 लाख रुपये की ठगी की. नकली सीबीआई अधिकारी ने बदनाम करने की धमकी देकर वृद्ध को रुपये डालने के लिए बाध्य किया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए विवेचना प्रारंभ कर दी है.
गोरखपुर थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा ने बताया कि साकार अपार्टमेंट निवासी 70 वर्षीय मसूद हुसैन खान ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि करीब तीन माह पूर्व उन्होंने फेसबुक चलाते-चलाते मैरिज ब्यूरो का एक विज्ञापन देखा. जहां से उन्हें एक लडक़ी का मोबाइल नंबर मिला और फिर उस नंबर पर उनकी बात होने लगी, जिसने खुद को यूके निवासी सोनम यादव बताया. बातों का सिलसिला आगे बढ़ा तो एक दिन सोनम ने उन्हें बताया कि वह उनसे मिलने के लिए लंदन से दिल्ली आ रही है और उनके लिए गिफ्ट भी ला रही है.
इसके बाद सोनम ने उन्हें दोबारा कॉल कर बताया कि उसके पास 55 लाख का गोल्ड और डॉलर थे, इसलिए दिल्ली एयरपोर्ट पर उन्हें आरेस्ट कर लिया गया है. इसलिए उसे छुड़वाने के लिए रुपए देने पड़ेंगे, मसूद भी उसकी बातों में आ गए और राशि ट्रांसफर कर दी.
इसके बाद जालसाज सोनम ने ब्लेकमेल कर तीन माह में करीब 53 लाख रुपए ऐंठ लिए. यह राशि अलग-अलग 29 लोगों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कराई गई है. बुजुर्ग ने जब सोनम को रुपए देने में आनाकानी की तो उनके पास किसी राहुल नाम के व्यक्ति का कॉल आया. जिसने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए रुपए डालने फोर्स किया. उसने कहा कि यदि आनाकानी की गई तो बदनाम करने में समय नहीं लगेगा.
जिससे मसूद और ज्यादा डर गए और बताए हुए फोन नंबर या अकाउंट नंबर पर राशि ट्रांसफर करते रहे. सोनम और उसकी गैंग द्वारा लगातार बदनाम करने की धमकी देने के कारण मसूद बहुत ज्यादा डर गए और डिप्रेशन में रहने लगे.
उनकी ऐसी हालत जब उनकी बेगम ने समझा-बुझाकर उनसे पूछा तो उन्होंने पूरी बात बताई. जिसके बाद उनकी बेगम ने उन्हें यह समझाया कि वे ठगी का शिकार हो गए हैं इसलिए अब डरें नहीं और पूरी घटना से पुलिस को अवगत कराएं. जिसके बाद क्राइम ब्रांच में मामला पहुंचा पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.