तरौबा (त्रिनिदाद), 3 अगस्त (आईएएनएस)। भारत के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 150 रन का लक्ष्य दिया।
मेजबान टीम के कप्तान रोवमन पॉवेल ने तीन चौके और तीन छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 48 रन बनाए। महज 30 रन के स्कोर पर दो विकेट गिर जाने के बाद निकोलस पूरन ने 41 रन की तेज पारी खेलकर उनका बखूबी साथ दिया। दोनों ने 66 रनों की साझेदारी की। भारत की ओर से चहल और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट लिए। हार्दिक और कुलदीप को एक-एक विकेट मिला।
टीम इंडिया के लिए इस मैच में तिलक वर्मा और मुकेश कुमार को डेब्यू का मौका मिला।
–आईएनएस
एएमजे/एकेजे