गोटेगांव, देशबंधु वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश द्वारा संस्थापक नारायण प्रसाद गुप्ता जी नाना जी की स्मृति में जनहित के लिए पूरे मध्यप्रदेश की तरह ही जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है, दूसरों को प्रेरणा देना सरल है परिपालन स्वयं से हो इसी के तहत रक्तदान शिविर में श्री बी डी सोनी जिलाध्यक्ष वैश्य महासम्मेलन चौथी बार रक्तदान किया गया, साथ ही नरसिंहपुर तहसील अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल के सुपुत्र शिवांश अग्रवाल, जन सेवी करेली तहसील के अध्यक्ष संजय ब्रज पुरिया , उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल करेली खुशी साहू एवम् आफरीन आदि के द्वारा रक्त दान किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष बी डी सोनी ने रक्तदान करने के उपरांत बताया वैश्य बंधु राष्ट्र एवं समाज के निर्माण में तन मन धन से सहयोग करते हैं एवं रक्तदान देकर जीवनदान जैसे कार्य में भी पीछे नहीं है हमारे प्रदेश मंत्री मार्गदर्शक सुनील कोठारी जी 50 बार से अधिक, युवा इकाई के जिलाध्यक्ष संदीप नेमा जी 20 बार से अधिक, नितिन नेमा, 11 बार से अधिक बार रक्तदान कर चुके हैं इस अवसर पर प्रांतीय मंत्री सुनील कोठारी, जिला प्रभारी पंकज चौक से, जिला अध्यक्ष बीडी सोनी जिलाध्यक्ष संदीप नेमा, प्रभारी अमित जैन, आशीष नेमा, अजय सोनी, विकास नेमा, नितिन नेमा, पत्रकार वैभव नेमा, कौशल नेमा, आदि के द्वारा रक्त दाताओं का माल्यार्पण कर शाल श्रीफल से सम्मान किया गया एवं सम्मान पत्र भी ब्लड बैंक के द्वारा प्रदान किया गया जनहित के लिए किए इस आयोजन की सर्वत्र सराहना की जा रही है।