जबलपुर. बरेला चौकी अंतर्गत गौर चौकी क्षेत्र में एक पान दुकान में रुककर 15 रुपए का गुटका ले रहे व्यवसायी से पहले 15 सौ रुपयों मांगने और अपने खाते में 1 लाख रुपए डालने की मांग पूरी न होने पर एक बदमाश ने व्यवसायी और उसके ड्राइवर के साथ मारपीट कर दी.
इस मामले में पीडि़त कार ऐसेसरीज व्यवसायी दत्त टावर, नेपियर टाउन निवासी 58 वर्षीय सतीश नंदा ने बरेला थाने रिपोर्ट दर्ज कराई. बरेला थाना पुलिस के अनुसार सतीश ने रिपोर्ट में कहा कि गत शनिवार रात वह होटल पसरीचा में एक वैवाहिक कार्यक्रम से अपनी कार में ड्राईवर ओमप्रकाश के साथ घर वापस लौट रहा था.
एकता मार्केट में दिनश पान सेंटर में वह पान बहार लेने के लिए रुका और दुकानदार को पानबहार के 15 रुपये दिये. इस पर वहां खड़े एक लड़के ने सतीश से कहा कि 15 रुपये नहीं 1500 रूपये हुये और उसके खाते में एक लाख डालें. सतीश ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं हैं तो लडका बोला उसका नाम चानु तिवारी है.
वह उसे जानता हैं ऐसा कहते हुए गाली गलौज करते हुये हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगा. जिससे सतीश को दोनों गाल एवं चेस्ट में तथा शरीर मे चोट आयी है, सतीश के ड्राईवर ओमप्रकाश ने बीच बचाव किया तो आरोपी चानु तिवारी ने ओमप्रकाश के पेट में लात मार दी.
जिससे चोट आई एवं आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया. रिपोर्ट पर धारा 119(1), 115, 296, 351(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.