सतना, देशबन्धु। बुधवार को तुलावटी संघ ने काम काज बंद कर के मंडी गेट में प्रदर्शन कर व्यापारी को गिरफ्तार करने की मांग पर डटे रहे। प्रदर्शन में शामिल तुलावटियों का कहना था कि पहले गिरफ्तारी हो इसके बाद ही मंडी का गेट खुलेगा। तुलावटियों द्वारा किये जा रहे इस प्रदर्शन के चलते मंडी सचिव उन्हे काफी देर तक समझाने का प्रयास करते रहे।
बताया गया है कि सतना की कृषि उपज मंडी में तुलावटी संघ के अध्यक्ष के साथ हुई मारपीट के विरोध में बुधवार को पूरा कामकाज ठप हो गया। तुलावटी और हम्माल काम पर नहीं आए। मंगलवार को एक व्यापारी और उसके साथियों ने तुलावटी संघ के अध्यक्ष शरद परौहा के साथ मारपीट की थी। इसके बाद पीड़ित ने कोलगवां थाने में शिकायत दर्ज कराई। परौहा का कहना है कि मंडी प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह फेल है। विवाद, तौल कांटों को लेकर हुआ था। मंडी समिति ने तुलावटियों को आधिकारिक तौल कांटे दिए हैं। ज्यादातर व्यापारी इन्हीं कांटों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आनंद ट्रेडिंग नाम की फमज़् अपने खुद के तौल कांटे का उपयोग करती है।
200-250 ग्राम का अंतर
किसानों का आरोप है कि इस फर्म के तौल कांटे में हर बार 200-250 ग्राम अधिक माल लिया जाता है। इससे उन्हें नुकसान हो रहा है। किसानों का यह भी आरोप है कि मंडी के अधिकारी और कमज़्चारी व्यापारी से मिले हुए हैं। विरोध करने पर मारपीट की जाती है। मंडी सचिव ने इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मंडी में व्यापारियों द्वारा नीलामी के दौरान किसानों की उपज का कम भाव लगाने की शिकायतें भी आ चुकी हैं।