जबलपुर. तिलवारा थानांतर्गत क्षेत्र में रविवार को गोली मारी वारदात से पूरा क्षेत्र थर्रा गया. प्रत्यक्षदर्शियों एवं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुरानी रंजिश को बनाने आरापेी अनुज सोनकर ने क्षेत्र के पेशे से व्यापारी संजय उपाध्याय नामक युवक पर देसी कट्टे से गोली दाग दी. जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी का माहौल निर्मित हो गया.
बताते हैं गोली संजय उपाध्याय की जांघ में लगी जिसके बाद वे मौके पर अचेत होकर गिर पड़े. गोली चलाने के बाद आरोपी अनुज सोनकर जहां मौके से फरार हो गया वहीं घायल को स्थानीय जनों की मदद से 108 एंबुलेंस से नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां आईसीयू में घायल अब भी जिंदगी और मौत के बीच संघर्षरत हैं. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी हैं.
दो दिन पूर्व का बताया जा रहा विवाद
प्रत्यक्षदर्शियों एवं पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़त संजय उपाध्याय नामक व्यक्ति पर पुराने विवाद के चलते आरोपी अनुज सोनकर ने गोली चलाई. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी अनुज सोनकर ने संजय को जांघ में गोली मारी. घटना के बाद संजय को गंभीर हालत में नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया.
सूत्रों के अनुसार, दो दिन पहले आरोपी अनुज सोनकर ने संजय उपाध्याय को उसकी दुकान पर जाकर जान से मारने की धमकी दी थी. जिसके बाद संजय द्वारा इस घटना की पुलिस को भी सूचना दी गई थी. जिसके बाद रविवार को आरोपी अनुज सोनकर ने संजय पर देसी कट्टे से गोली दाग दी. हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई हैं.