बागेश्वर, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में गरुड़ क्षेत्र अंतर्गत एक व्यापारी से रंगदारी मांगने और धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। व्यापारी मंगल सिंह नेगी की शिकायत पर बैजनाथ थाने में गोपाल राम वनवासी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
बताया जा रहा है कि गोपाल वनवासी लंबे समय से बागेश्वर क्षेत्र अंतर्गत खनन प्रकरण सहित अन्य प्रकरण में प्रशासन व जनता के साथ आंख-मिचौली खेल रहा है।
पीड़ित व्यापारी मंगल सिंह नेगी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वर्ष 2021 से गोपाल राम वनवासी उनको डराकर और धमकी देकर रंगदारी की मांग कर रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि जमीन से संबंधित एक विवाद को लेकर गोपाल राम वनवासी उन्हें लंबे समय से मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। उसकी आपराधिक छवि और प्रभाव के कारण बार-बार उसकी मांगों को पूरा करना पड़ रहा था।
मंगल सिंह ने यह भी कहा कि उन्होंने अब हिम्मत करके पुलिस से शिकायत की ताकि इस तरह के दबाव और अपराध को रोका जा सके। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गोपाल राम वनवासी पहले भी बागेश्वर क्षेत्र में खनन मामलों समेत कई विवादों में संलिप्त रहा है। प्रशासन और जनता के बीच वो हमेशा से एक विवादित चेहरा रहा है, जो आए दिन कानून से बचते और आंख-मिचौली का खेल खेलते नजर आता रहा है। मगर इस बार पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कोई भी अपराधी कानून से ऊपर नहीं है।
बागेश्वर के क्षेत्राधिकारी (सीओ) अजय साह ने कहा कि इस मामले में पक्का और मजबूत मुकदमा तैयार किया गया है। सभी साक्ष्यों की गहनता से जांच की जा रही है, और जैसे ही पर्याप्त प्रमाण मिलेंगे, गोपाल राम की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
–आईएएनएस
पीआईएम/एबीएम