पटना, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव का बिगुल किसी भी समय बज सकता है, हालांकि बिहार में चुनाव की घोषणा से पहले ही सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है और सभी पार्टी के नेता जनता को रिझाने के लिए उनके बीच पहुंच रहे हैं। ऐसे में जहां भाजपा ने छठ पूजा के बाद एक या दो चरणों में बिहार विधानसभा चुनाव कराने की मांग चुनाव आयोग से की है, वहीं कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने कहा कि उन्हें लगता है कि चुनाव आयोग भाजपा से पूछकर ही चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा।
आईएएनएस से बातचीत में शकील अहमद खान ने कहा कि हमने जब भी आयोग पर कोई आरोप लगाए, तो वे साक्ष्य के साथ लगाए। आयोग का निष्पक्ष होना जरूरी है। हाल के दिनों में भाजपा की ओर से चुनाव आयोग के लिए स्टैंड लिया गया, जो दिखाता है कि दोनों के बीच कुछ न कुछ पक रहा है।
उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले एसआईआर को लेकर वोटर लिस्ट में हेराफेरी के आरोप चुनाव आयोग पर लगे। हम इल्जाम नहीं लगा रहे थे, साक्ष्य के साथ चुनाव आयोग के खिलाफ प्रमाण दे रहे थे। राहुल गांधी ने नेता प्रतिपक्ष के रूप में जनता तक वोटर अधिकार यात्रा के जरिए यह आवाज पहुंचाई। उन्होंने कहा कि आयोग की निष्पक्षता बनी रहे, तो देशवासियों का भला होगा। अगर आयोग ने अपनी विश्वसनीयता खो दी, तो इसमें भी कोई ताज्जुब की बात नहीं होगी। मौजूदा सरकार से पूछकर ही चुनाव आयोग के लोग सब करेंगे। जब हम आयोग से सवाल करते हैं, तो भाजपा नेताओं का रिएक्शन आता है, जबकि हम तो साक्ष्य के आधार पर ही बात करते हैं।
राहुल गांधी की कोलंबिया यात्रा पर भाजपा के द्वारा लगाए गए आरोप को लेकर कि चुनाव के समय राहुल गांधी विदेश चले जाते हैं और विपक्ष में हड़कंप मच जाता है, इसके जवाब में शकील अहमद खान ने राहुल की इस यात्रा का बचाव करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने वोटर अधिकार यात्रा निकाली, प्रियंका गांधी बिहार आईं, और कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक भी हुई। यह सब नहीं दिखाई दे रहा? कोलंबिया जाने के लिए सरकार ने ही पासपोर्ट और वीजा दिया होगा। भाजपा का विचार शून्य हो गया है, जबकि राहुल गांधी तो लोकतंत्र की रक्षा के लिए कहीं भी आवाज उठा सकते हैं।
पीएम मोदी की ओर से युवाओं को सौगात दिए जाने पर उन्होंने कहा कि एक हजार रुपये से छोटा मोबाइल भी नहीं आ रहा, जिससे ‘आई लव यू’ भी बोल सकें। बिहार के युवाओं को असली रोजगार दो, स्वास्थ्य विभाग को ठीक करो। राज्य की स्थिति खराब हो गई है। बिहार के युवाओं का मजाक बनाया गया है।
–आईएएनएस
डीकेएम/जीकेटी