बेंगलुरु, 10 जनवरी (आईएएनएस)। बेंगलुरु में कर्नाटक पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज की है और एक ऐसे व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है, जिस पर जानबूझकर एक कुत्ते पर अपनी कार चलाने और उसे मारने का आरोप है।
पुलिस के अनुसार, यह घटना 7 जनवरी को हुई थी और हाल ही में इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
वीडियो में दिख रहा है कि सड़क के बीचों-बीच सोता हुआ स्ट्रीट डॉग आती हुई कार से दूर जाने की कोशिश कर रहा है। कार चालक, कुत्ते को दूर जाता देख, रेस बढ़ाता है और जानबूझकर उसे पहियों के नीचे दबा देता है।
पहिए के नीचे कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर कार चालक हॉर्न देता, या थोड़ा धीमा करता तो कुत्ता दूर हट जाता।
पुलिस ने कार के रजिस्ट्रेशन नंबर (केए 05 एमपी 5836) की पहचान कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
–आईएएनएस
पीटी/एसकेपी