जबलपुर. अधारताल थानांतर्गत धनी की कुटिया मोड़ पर स्थित एक पान दुकान संचालक के साथ शराब पीने के लिए 5 सौ रुपए न देने पर एक तत्व ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी.
पुलिस के अनुसार इस मामले में घायल कटरा अधारताल निवासी 35 वर्षीय राजा रजक ने रिपोर्ट दर्ज कराई. राजा ने पुलिस को बताया कि वह धनी की कुटिया के पास राज पान भंडार के नाम से पान की दुकान चलाता हैं. रविन्द्र नगर का रहने वाला आरोपी जॉन नरौना आये दिन राजा के साथ गाली गलौज कर पान के दुकान से पान गुटका आदि मांगते रहता है.
गत दिवस शाम लगभग 4 बजे आरोपी जॉन नरौना राजा की पान दुकान पर आया और उससे शराब पीने के लिये 500 रूपये मांगने लगा. उसने रूपये देने से मना किया तो गाली गलोज करने लगा. गालियां देने से मना किया तो धक्का मुक्की करने लगा.
उसी समय राज रजक एवं मुन्ना बेन आकर बीच बचाव किये तो आरोपी जॉन नरौना जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया रिपोर्ट पर धारा 296, 119(1) 115(2), 351(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया.