जबलपुर. दोस्तों के साथ बैठे युवक को बडा भाई समझाइश देने पहुंचा था. इसी दौरान दो युवक आये और उससे शराब के लिए रुपये की मांग करने लगे. रुपये देने से इंकार करने पर दोनों ने मिलकर उस पर चाकू व डंडे से हमला कर दिया. पुलिस ने सूचना मिलने पर घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाकर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
सिविल लाईन थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार अर्जुन चौधरी उम्र 25 वर्ष निवासी छुई खदान ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कबाड़ एवं पन्नी बीनने का काम करता है. वह गत रात लगभग 8-30 बजे वह अपने छोटे भाई भीम चौधरी जो कि सुंदर के घर के सामने लड़कों के साथ बैठकर बातचीत कर रहा था को समझाने पहुंचा एवं कहा घर चलो यहां फालतू मत बैठो तभी वहीं पर रवि विश्वकर्मा एवं सोनू विश्वकर्मा आये और एक राय होकर शराब पीने के लिये रूपये मांगने लगे.
उसने रूपये देने से मना किया तो दोनों गाली गलोज करने लगे, गालियां देने से मना किया तो रवि ने डंडे से सिर में तथा सोनू ने चाकू से दाहिने तरफ कमर एवं पीठ में हमला कर चोट पहुॅचा दी उसका भाई भीम बीच बचाव करने आया तो रवि एवं सोनू जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये. रिपोर्ट पर धारा 296, 119(1), 118(1), 351(2), 351(3), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.