जबलपुर. बरेला थानान्तर्गत शराब के लिए रूपये नहीं देने पर मालिक के कर्मचारी ने होटल के गार्ड की धुनाई कर दी. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है.
गौर चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुन्नालाल झारिया उम्र 60 वर्ष निवासी स्वास्थ्य केन्द्र के पीछे वार्ड नम्बर 15 बरेला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह चूल्हा चौका होटल में गार्ड का काम करता है. वह विगत दिवस 7 बजे अपनी ड्यूटी पर था उसके मालिक की डेयरी में काम करने वाला रिषभ यादव आया और उससे शराब पीने के लिये 500 रूपये मांगने लगा.
उसने रूपये देने से मना किया तो चिल्लाने लगा उसने रिषभ यादव को होटल के अंदर जाने से मना किया तो जातिगत शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौज करने लगा, उसने गालियां देने , उसन गालियां देने से मना किया तो हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगा जिससे गर्दन के पीछे हाथ में चोट आयी रिषभ यादव जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया.
रिपोर्ट पर धारा 119(1), 296, 115, 351(1) बीएनएस 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)(5-क) एससी एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.