जबलपुर. रांझी थाना अंतर्गत गोकलपुर सामुदायिक भवन में डीजे बंद करने की बात पर उसके युवक से विवाद करते हुए विश्वास चौहटेल नामक तत्व ने विवाद किया. आरोपी ने शराब पीने के लिये रुपयों की मांग करते हुए युवक पर चाकू से हमला कर दिया.
जिससे उसके दोनों पैरों की जांघ में चोट आ गई. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.
पुलिस ने बताया कि गोकलपुर चर्च के समीप रहने वाला 20 वर्षीय उदय राजपूत डीजे बजाने का काम करता है. बीती रात वह गोकलपुर सामुदायिक भवन में आयोजित एक शादी समारोह में डीजे बजा रहा था. साढ़े ग्यारह बजे उसने डीजे बंद कर दिया. उसी समय विश्वास चौहटेल पहुंचा और डीजे क्यों बंद किया कहकर उदय से विवाद करने लगा.
इसके बाद विश्वास ने उदय से शराब पीने के लिये पांच सौ रुपयों की मांग करते हुए मारपीट शुरु कर दी. विश्वास ने चाकू से उदय पर हमला कर दिया. जिससे उदय के दोनों पैरों में चोट आ गई. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.