जबलपुर. गोरखपुर थाना क्षेत्रातंर्गत रामपुर यादव मोहल्ले में एक असमाजिक तत्व ने आग ताप रहे युवक से शराब पीने के लिये रुपयों की मांग करते हुए उस पर चाकू से हमला कर दिया. युवक ने किसी तरह चाकू को अपने हाथ से पकड़ लिया, जिससे उसके दोनों हाथों में चोटे आ गई. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है.
पुलिस ने बताया कि रामपुर यादव मोहल्ला निवासी 36 वर्षीय गोकुल कोरी अपनी पत्नी लता कोरी के साथ घर के समीप ही आग ताप रहा था. रात्रि करीब साढ़े नौ बजे वहां जित्तू बेन पहुंचा और गोकुल कोरी से शराब पीने के लिये पांच सौ रुपयों की मांग करने लगा. गोकुल ने रुपये देने से मना किया तो जित्तू ने लाठी से हमला कर उसकी पसली में चोट पहुंचा दी.
जैसे ही गोकुल ने विरोध किया तो आरोपी जित्तू ने अपने पास रखा चाकू निकालकर हमला कर दिया, जिसे गोकुल ने अपने हाथ से पकड़ लिया. जिससे उसके दोनों हाथों में चोटे आ गई. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.