जबलपुर. मझौली पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के पास से 279 पाव देशी शराब बरामद करते हुए उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की. मझौली थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम उमरधा में शराब तस्कर रानू कुशवाहा उम्र 27 अपने घर के पीछे तरफ की परछी में कार्टून में भारी मात्रा में देशी शराब बेचने के लिये रखा है.
सूचना पर पुलिस ने रानू कुशवाहा के घर पर दबिश दी गई जो पर घर में उपस्थित मिला. तलाशी लेने पर घर के पीछे की तरफ परछी में कागज के 6 कार्टून में कुल 279 पाव देशी शराब कीमत लगभग 23 हजार 700 रूपये की रखी मिली जिसे जब्त करते हुए आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई.